Jamshedpur News:31 अगस्त अथवा एक सितंबर को जमशेदपुर में निवास करने वाले सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी

लघु भारत स्मारक हेतु टाटा मोटर्स के अफसरों के साथ सरयू राय ने किया स्थल निरीक्षण

41

*-प्रथम दृष्टया मां भुवनेश्वरी मंदिर का इलाका अनुकूल पाया गया*

*-राज्यों को इस स्थल पर अपनी विशेषताएं स्थापित करने को आमंत्रित किया जाएगा*
*-साहित्यकारों-कलाकारों की विशेष भूमिका होगी लघु भारत निर्माण में*

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को लघु भारत का सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक और पौराणिक स्मारक खड़ा करने के लिए उपयुक्त स्थल की तलाश में टाटा मोटर्स के अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। ज्ञात हो कि श्री राय ने टाटा मोटर्स प्रबंधन के अफसरों के समक्ष प्रस्ताव रखा था कि जमशेदपुर में इस तरह का स्मारक खड़ा करने के लिए उपयुक्त स्थल का आवंटन किया जाए। विधायक के प्रस्ताव पर टाटा मोटर्स प्रबंधन ने सहमति प्रदान की और शनिवार को उपयुक्त स्थल के लिए निरीक्षण किया गया।

विधायक श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर को देश भर में लघु भारत की ख्याति प्राप्त है। यहां पर भारत के सभी प्रांतों के निवासी कम या अधिक संख्या में निवास करते हैं। अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक, धार्मिक और पौराणिक परंपराओं को जीवित रखते हैं। जमशेदपुर की विशेषता है कि साल भर किसी न किसी प्रांतीय अथवा भाषायी समूहों का कोई न कोई आयोजन यहां चलते ही रहता है।

उन्होंने बताया कि पूरे भारत की सामाजिक संस्कृति के प्रतीक के रूप में एक स्मारक खड़ा करने की परिकल्पना मन में आई। इसके लिए उन्होंने टाटा मोटर्स से वार्ता किया। परिणामस्वरुप शनिवार को निरीक्षण किया गया और मां भुवनेश्वरी और बेली व्यू स्कूल की लंबी पट्टी को प्रथम दृष्टया उपयुक्त पाया गया। यहां लघु भारत की सांस्कृतिक परंपराओं की एक जीवंत स्मारक स्थल बनाने की योजना है जो शत प्रतिशत पर्यावरण के अनुकूल होगा। ऐसा कोई भी ढांचा ऐसा खड़ा नहीं होगा, जिसका प्रतिकूल असर पर्यावरण पर पड़े।

श्री राय ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान हुई गंभीर वार्ता में एक बात उभर कर सामने आई कि देश के सभी राज्यों को इस स्थल पर अपने-अपने राज्य की विशेषताओं को स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। भारत सरकार और राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्रालय तथा साहित्यकारों और कलाकारों के विशेष ज्ञान का भी उपयोग लघु भारत स्मारक स्थल पर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अगस्त या एक सितंबर को जमशेदपुर में निवास करने वाले सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में जमशेदपुर के प्रमुख उद्योगों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, विधायक श्री राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के अमित शर्मा, इंद्रजीत सिंह, महेश तिवारी, गोल्डन पांडेय, दुर्गा राव समेत टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More