जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित जॉली ग्रुप द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन होटल गंगा रिजेंसी में किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया एवं सावन के संगीत पर नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया। उक्त अवसर पर अनेक कार्यक्रम जैसे गेम, बलून प्रतियोगिता, चुड़ी प्रतियोगिता, रैम्प वॉक, एवं सावन के झुला के कार्यक्रम का भी सभी ने आनन्द उठाया। उक्त कार्यक्रम में सभी महिलाएँ हरे रंग की साड़ी एवं श्रृंगार में उपस्थित थीं। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती जॉली शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम के अंत में सावन क्वीन के रूप में श्रीमती संध्या चौधरी का चयन हुआ और उन्हें सावन क्वीन का क्राउन पहनाया गया। उक्त सावन क्वीन के रूप में चयनित होकर श्रीमती संध्या चौधरी ने कहा कि वास्तव में मुझे सावन क्वीन के रूप में क्वीन जैसा ही महसुस हो रहा है एवं इतने महिलाओं के बीच खुद के सावन क्वीन के रूप में चयन पर गर्व एवं खुशी महसुस हो रहा है। हमने इस कार्यक्रम के लिए अलग से कोई तैयारी नहीं की थी और पिछले कई वर्षों से इस सावन महोत्सव में सम्मिलित होती थी। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती जॉली शुक्ला के अलावा श्रीमती वंदना मिश्रा, श्रीमती प्रीति, सोभा, श्रीमती प्रमिला सिंह सहित अन्य महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.