जमशेदपुर.
मिथिला रेल संघर्ष समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों ने सीकेपी रेल मंडल के डीआरएम से टाटा के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंहल के माध्यम से मांग की है कि स्वीकृत टाटा- जयनगर ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू किया जाए.इस संबंध में समिति ने एरिया मैनेजर को मांग पत्र सौंपा.
जमशेदपुर में रह रहे लगभग 4 लाख मिथिलांचल के लोगों( दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सकरी, झंझारपुर, पुपरी, सीतामढ़ी, कमतोल आदि क्षेत्र) की तरफ से समिति ने रेलवे का आभार व्यक्त किया. बता दें कि मिथिला रेल संघर्ष समिति की ओर से लगातार टाटा- जयनगर ट्रेन की मांग की जा रही थी. वहीं समिति ने सीता काॅरीडोर बनाने की भी मांग की है.समिति के सदस्यों ने कहा कि मिथिलांचल के लोग उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब स्वीकृत ट्रेन टाटा- जयनगर भाया दरभंगा को टाटा नगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
एरिया मैनेजर ने त्वरित करवाई करते हुए गार्डन रिच के बड़े पदाधिकारी से बात कर यह जानकारी दी कि स्वीकृत टाटा जयनगर ट्रेन सितंबर महीने से शुरू होने की संभावना है.
प्रमुख रूप से निम्नलिखित लोग उपस्थित थे- ज्योति मिश्रा, आकाश मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, बिनोद झा, किरण झा, रूबी झा, माला चौधरी, रश्मि चौधरी, मनीष मिश्रा, जितेंद्र चौधरी, सैलेंद्र मिश्रा, प्रवीण ठाकुर और अरविंद मिश्रा.
Comments are closed.