Jamshedpur News:मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना–धतकीडीह मुखी बस्ती में चेतन मुखी, सुनीता मुखी और अन्नी अमृता ने चलाया जागरुकता अभियान
जमशेदपुर.
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर झारखंड में महिलाओं का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.कई जगहों पर सर्वर डाउन होने और अन्य कई तरह की शिकायतों के मद्देनजर अब सरकार ने इस योजना को और आसान बना दिया है.अब ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा.सिर्फ चार दस्तावेजों–एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार की छाया प्रति, बैंक पास बुक की छाया प्रति और राशन कार्ड की छाया प्रति–के साथ आवेदन पत्र को जमा करना है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट, सूचना एवं जन संपर्क एवं अन्य माध्यमों से लगातार योजना की अपडेट जानकारियां दी जा रही हैं.विभिन्न संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं.उसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने धतकीडीह मुखी बस्ती में मुखी समाज के चेतन मुखी, सुनीता मुखी और अन्य लोगों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के प्रति महिलाओं को जागरुक किया.इस दौरान अन्नी अमृता और मुखी समाज के लोगों ने घर घर जाकर लोगों से जानकारी ली कि आवेदन पत्र मिले या नहीं और जिन्हें नहीं मिले उनको आवेदन पत्र उपलब्ध कराया.साथ ही योजनाओं के संबंध में जन संपर्क विभाग और मुख्य मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की जा रही तमाम अपडेट जानकारियां लोगों को दी ताकि किसी को कुछ कंफ्यूजन न हो.
कई महिलाओं को लग रहा था कि कुछ दिन ही शेष हैं और फिर आवेदन पत्र न तो भर पाएंगी और न ही जमा कर पाएंगी.उन्हें बताया गया कि घबराने की जरुरत नहीं है,15अगस्त तक विशेष शिविर है,लेकिन उसके बाद भी विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों में दिसंबर तक आवेदन पत्र जमा होते रहेंगे.
बता दें कि झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21से 50वर्ष तक की महिलाओं के खाते में एक हजार प्रतिमाह की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.
Comments are closed.