Jamshedpur News:नीट 2024 में सफल छात्र छात्राओं को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के हाथों किया जाएगा सम्मानित, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की पहल
जमशेदपुर.
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पिछले कई वर्षों से नीट( एमबीबीएस) एंट्रेस की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र- छात्राओं को संस्था की तरफ से मोमेंटो देकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के हाथों सम्मानित किया जाता रहा है. इस वर्ष भी दिनांक 7 अगस्त बुधवार को आजादनगर थाना के समीप महल इन सभागार में प्रातः 11 बजे नीट 2024 में 650 से 720 अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक नगर ऋषभ गर्ग के हाथों सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रोफेसर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू के डॉक्टर मतीन अहमद खान(पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोफेसर )की तरफ से बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, सचिव मुख्तार अलम खान और मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल और नगर पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया ताकि उनके द्वारा मेडिकल में सफल होने वाले छात्र छात्राओं को वो अपना आशीर्वाद दें एवं उन्हें सम्मानित कर सकें. संस्था की तरफ से अपील की गई है कि अगर और भी सफल छात्र छात्राएं जिनके अंक 650 से अधिक हैं और वो भी इस कायक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो वे इस नंबर पर संपर्क करें- 9204384906, 9431184152.
Comments are closed.