Jamshedpur News:इस्ट प्लांट बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित,256 लोगो ने कराई जांच

25

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार द्वारा रविवार को इस्ट प्लांट बस्ती के अटल सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 256 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। वहीं इस शिविर में राशन कार्ड के 56, वृद्धा पेंशन के 87 एवं विधवा पेंशन के 34 सहित अन्य योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन फार्म भरा गया. मौके पर उपस्थित पूर्व डॉ अजय कुमार ने 50 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया देने के लिए मइया सम्मान योजना की शुरुआत की है. डॉ. अजय ने शिविर में उपस्थित महिलाओं से मइया सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जनकल्याण एक्सप्रेस(रथ) के माध्यम से भी आप फार्म भर सकते है. जनकल्याण एक्सप्रेस प्रतिदिन जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों का सहयोग कर रहा है. मंगलवार को आपके क्षेत्र में भी जनकल्याण एक्सप्रेस आएगा. आप इसका अवश्य लाभ उठाए. शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रुप से राजा सिंह राजपूत, रईस रिजवी, अफसर इमाम, गोपाल यादव, नंद लाल प्रसाद, प्रकाश रजक, विक्की सिंह, फैयाज खान, प्रभात कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More