Jharkhand News :तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए 3 अगस्त सभी प्रकार के विद्यालय(सरकारी एवम निजी) के 12 वीं तक की कक्षाएं
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए 3 अगस्त 2024 को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का दिया निर्देश_*
Ranchi. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए 3 अगस्त 2024 को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
बता दे कि मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में 3 अगस्त को भी लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल दिनांक 3 अगस्त 2024 को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है ।
*National Bulletin
based on 1730 hours IST of 2nd August 2024: Depression over north Jharkhand and neighbourhood*
The low pressure area over Gangetic West Bengal and adjoining Jharkhand moved west-northwestwards, intensified into a depression and lay centered at 1730 hours IST of today, the 2nd August over north Jharkhand and neighbourhood near latitude 24.2°N and longitude 85.2°E, about 70 km south-southeast of Gaya (Bihar) and 120 km east of Daltonganj (Jharkhand).
It is likely to move west-northwestwards across Jharkhand, southeast Uttar Pradesh, east Madhya Pradesh and adjoining north Chhattisgarh during next 48 hours.
Comments are closed.