Jamshedpur News:बिरसानगर, मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह में पेयजलापूर्ति की दिक्कत

विधायक सरयू राय के निजी सचिव ने मोहरदा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अफसरों को दिया अल्टीमेटम

66

*15 दिन में सब दुरुस्त करें अन्यथा आंदोलन*
सब हेड
– *इंटकवेल में बरसात के कारण जमा हो गया है भारी मात्रा में कचरा, प्लांट में नहीं आ रहा है पानी*

जमशेदपुर। मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह, बिरसानगर के सारे जोन समेत कई इलाकों में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि बरसात की वजह से नदी और नाले का गंदा पानी और कचरा इंटेकवेल में आ गया है। इससे पानी नदी से ट्रीटमेंट प्लांट तक नही पहुंच पा रहा है। इसी कारण से पेयजलापूर्ति बाधित है। इस बात की जानकारी जब जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निजी सचिव को हुई तो वह विजय नारायण सिंह, काशीनाथ प्रधान और अमर चंद झा के साथ मोहरदा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अफसरों के पास पहुंचे और उनसे जानना चाहा कि दो दिनों से पेयजलापूर्ति क्यों नहीं हो रही है। अफसरों ने उन्हें बताया कि बरसात के कारण इंटकवेल में गंदा पानी-कचरा जमा हो गया है। नदी का पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचा नहीं। इसलिए पेयजलापूर्ति नहीं हो पाई। अफसरों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पेयजलापूर्ति अतिशीघ्र शुरू हो जाएगी।
बाद में सुधीर सिंह ने मीडिया से कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं हुई तो विधिसम्मत कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन आंदोलन आदि भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पूरे इलाके में बीते साढ़े चार साल से दिन में दो बार पेयजलापूर्ति करवाई जा रही है। लोगों को ससमय पानी मिले, इसके लिए विधायक सरयू राय ने अथक मेहनत की थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More