Jamshedpur News:गदरा में वोल्टेज, पोल और तार की समस्या को लेकर भाजपा गोविंदपुर पहुंची बिजली कार्यालय

135

जमशेदपुर।

गदरा के विभिन्न बस्तियों में वोल्टेज की समस्या एवं पोल और तार की कमी को लेकर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में गदरा के महिलाओं और गोविंदपुर भाजपा महिला मोर्चा कमिटी के साथ बिजली विभाग के करनडीह ऑफिस पहुंचकर सहायक विद्युत अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवम गोविंदपुर मंडल क्षेत्र की समस्या को रखा। अर्जुन कुमार ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ दिखावा है। लगभग छह महीने से ऊपर से बिजली विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों को गदरा बस्ती के बिजली संबंधित समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है लेकिन अब तक कुछ भी सुधार नहीं हुआ है। अभी भी ड्राइवर कॉलोनी, तिलका नगर, बजरंग नगर, यशोदा नगर इत्यादि जगहों पर बांस की सहायता से लोग बिजली जला रहे हैं। सारी समस्या सुनने के बाद एसडीओ देवाशीष पात्रा ने एक हफ्ता के अंदर चार पोल लगाने और अर्थिंग को दुरुस्त करने का त्वरित आदेश संबंधित कर्मचारियों को दिया। साथ ही केबुलिकरण के कांट्रेक्टर आरडीएसएस के पदाधिकारी को बुलाकर प्राथमिकता के आधार पर बागबेड़ा के बाद गोविंदपुर गदरा की बिजली उपकरणों को दुरुस्त हेतु आदेश दिया।
इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की अध्यक्ष गौरी कुमारी, महामंत्री वंदना ठाकुर, स्नेहलता सिन्हा उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, मंत्री राजेंद्र कौर इत्यादि काफी संख्या में महिला उपस्थित थीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More