Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टाटानगर से होकर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही है,देखे लिस्ट
जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाले ट्रेनों का देरी चलना अभी तक जारी है।शनिवार को टाटानगर को होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों से देरी चल रही हैं।
देरी से चलने वाली ट्रेन
हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा- पूणे दुरंतो एक्सप्रेस चार घंटे 27 मिनट देरी से चल रही हैं ।यह ट्रेन दोपहर 1.15 मिनट में टाटानगर पहुँचेगी। हावड़ा से बडबिल जाने वाली ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा- बडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटा 10 मिनट देरी से चल रही हैं ।यह ट्रेन शाम को 3 .55 मिनट में टाटानगर पहुँचेगी। आरा- दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस पांच घंटा 45 मिनट देरी से चल रही हैं। यह ट्रेन दोपहर 1 .20 मिनट टाटानगर पहुँचेगी। वही ट्रेन संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 1 घंटा 8 मिनट देरी से चल रही है।यह ट्रेन एक बज कर आठ मिनट में टाटानगर पहुँचेगी। ट्रेन संख्या 22862 काटाबंजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 1.11देरी से चल रही है। यह ट्रेन दोपहर 2.53 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी।क
Comments are closed.