Jamshedpur News:महादेव विश्व का कल्याण करे- काले
पहली सोमवार को अमरप्रीत सिंह काले ने सपत्नी किया महादेव जी का जलाभिसेख , लिया आशीर्वाद
जमशेदपुर : भुइंयाडीह, कल्याण नगर स्थित श्री श्री सार्वजनिक शिव हनुमान मंदिर में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने अपनी पत्नी के साथ सावन की प्रथम सोमवारी के पावन अवसर पर भगवान शिव को जल अर्पित कर पूजा अर्चना की एवं सभी के लिए खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सावन की पहली सोमवारी को लेकर मंदिर समिति द्वारा भव्य एवं गरिमामय कलश यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित, साधना के प्रतीक पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव सबके जीवन में कल्याण करे, महादेव के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए।
इस मौके पर जूगुन पांडे, शेखर मुखी, विजय भारती, सुबास गिरी, शिवनंदन साव, निरंजन प्रसाद, शिवधनी साव, नंदलाल, सारदा, राजा, संजीत भारती, सागर चौबे, सुरज चौबे, अमित भारती, शुभम कुमार, धनंजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
Comments are closed.