Jamshedpur News:जमशेदपुर कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का ब्रोश्योर लाँच

78

 

जमशेदपुर: जयपाल सिंह मुंडा विकास समिति एवं ऐ एन रैंकिंग्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जमशेदपुर कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का ब्रोश्योर आज होटल अलकोर में लाँच किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व कोल्हान डी आई जी राजीव रंजन सिंह, मनोज सिंह खादी ग्राम उद्योग सदस्य, बबुआ सिंह उपाध्यक्ष, भाजपा जमशेदपुर महानगर, राजा सिंह, निदेशक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स, सुन्दर सिंह चेयरमैन आस्था प्रमोटर्स एंड डेवेलपर्स, बाबा फर्नीचर के निर्देशक मिराज जी, समाजसेवी सह उधोगपति श्रवण दास एवं सुनिल सिंह, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मौजूद थे जिन्होंने संयुक्त रूप से उक्त ब्रोश्योर को लाँच किया एवं उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक स्थानीय गोपाल मैदान, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में होने जा रहा उक्त ट्रेड फेयर जमशेदपुर वासियों के लिए कई प्रकार के उद्पादों के खरीददारी का एक सुखद अनुभव होगा।

ज्ञात रहे कि उक्त जमशेदपुर कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 में एक ही छत के निचे 4 प्रकार के अलग-अलग उत्पादों के स्टॉल लगेंगे जिसमें प्रॉपर्टी एक्सपो, ऑटोमोबाइल एक्सपो, इलेक्ट्रॉनिक एक्सपो, फर्नीचर एक्सपो आदि मुख्य रूप से उपलब्ध होंगे। जहाँ 1000 से अधिक उद्यमी और प्रदर्शनी की भागीदारी होगी। इस बी 2 बी और बी 2 सी व्यापार ट्रेड शो में 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्राँडों के स्टॉल्स उपलब्ध होंगे, जिसमें ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, होम एप्लायंसेज, होम डेकोर, बैंकिंग एंड फाइनेंस, इंटीरियर्स, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम, एजुकेशन कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रीज, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड फैशन प्रोडक्ट्स, सैलून एंड स्पा, हेल्थ एंड फिटनेस, और अफगानिस्तान, थाईलैंड, बांग्लादेश, और नेपाल से स्टॉल्स शामिल हो सकते हैं।

जयपाल सिंह मुंडा विकास समिति के निदेशक हरी राम टुडू एवं ऐ एन रैंकिंग्स के संचालक ने संयुक्त रूप से कहा कि ट्रेड फेयर का मुख्य उद्देश्य व्यापार नेटवर्किंग, व्यापार प्रचार एवं कुटीर उधोग से सम्बंधित अनुभवी एवं दक्ष कारिगरों के द्वारा बनाये गये उत्पादों का प्रदर्शन सह सेल का एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे घरेलू उपयोगी उत्पाद और अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध उत्पादों को सही मूल्य पर प्रदान करना है। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, ट्रेड फेयर के दौरान सामग्री और योजनाओं का शुभारंभ भी किया जाएगा। उपभोक्ताओं को ग्राहकों के लिए फर्नीचर और घर सजावट के विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। उत्पादों की देखभाल और खरीदारी के अलावा, लोग ट्रेड फेयर के दौरान स्थानीय संगीत कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकते हैं, जो इस बार एक एयर-कंडीशन्ड हॉल में होगा, जिससे खरीदारों को आराम से शॉपिंग करने का मौका मिलेगा।

फेयर में आने वाले अगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की झूले भी ट्रेड फेयर में उपलब्ध कराये जाएंगे। मनोरंजन के लिए दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें गेम शो, फैशन शो, पेंटिंग प्रतियोगिता, नृत्य और गायन प्रतियोगिता, इंटरनेशनल फायर एक्ट का भी शो रखा गया है और रोजाना कई पुरस्कारों के साथ भाग्यशाली ड्रा शामिल होंगे। प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकटिंग व्यवस्थाएँ भी इस ट्रेड फेयर के लिए की जाएंगी। उल्लेख किया। उक्त अवसर पर सुनील सिंह, मोहम्मद शहीद, राज कुमार सिंह, राज पल सिंह, प्रवीण, शशांक, फिदा हुसैन, नईम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More