जमशेदपुर। राजस्थानी संस्कृति को बचाये रखने और उसे बढ़ावा देने को लेकर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा आगामी 03 अगस्त शनिवार को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में रंगीला सावन आयो रे (सावन उत्सव) का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। इसकी सभी तैयारियां पिछले कई दिनों से जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल एवं संयोजिका मुस्कान अग्रवाल व रश्मि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राजस्थानी थीम पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस सावन उत्सव में पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा हैं। प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश होगा। 03 अगस्त शनिवार की शाम को चार बजे से एक कदम मारवाड़ की ओर…सावन उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
Comments are closed.