Jamshedpur News:भाजपा नेताओं का नेचर और सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता है : डॉ. अजय कुमार

53

जमशेदपुर । एक पुरानी कहावत है की किसी व्यक्ति का नेचर और सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता । यह कहावत ओडिसा के राजपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार के लिए सही साबित हुआ है। उक्त बातें पूर्व सांसद सह कांग्रेस वर्किंग कमिटी सदस्य डॉ अजय कुमार ने शनिवार को परिसदन में मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस प्रकार ओडिसा के राज्यपाल के बेटे ललित कुमार ने राजभवन कर्मचारी के साथ गाली गलौज एवम् मारपीट की, वह निंदनीय है, बेहद शर्मनाक है। भाजपा के नेताओं और उनके बेटों की करतूत कोई नई बात नही है। इस तरह की घटनाओं की एक लंबी फेहरिस्त है। डॉ अजय ने कहा कि चाहे पुणे का एक्सीडेंट वाला हादसा हो, या मुंबई में एक शक्तिशाली नेता के बेटे की गाड़ी से एक औरत को कुचलने की घटना, या फिर एक शक्तिशाली अधिकारी की बेटी को 800 रैंक आने पर भी IAS कैडर मिलना हो… हर जगह … अमीर और पावरफुल लोग मिडिल क्लास और गरीबों को दबा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर ओडिसा राजभवन के कर्मचारी से मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। बैकुंठ प्रधान नाम के राजभवन के एक कर्मचारी ने बताया कि जब वे राज्यपाल के बेटे ललित कुमार से मिलने गए तो देखते ही ललित कुमार ने डांटना औऱ गालियां देना शुरू कर दिया और थप्पड़ मारने लगे और जान से मारने की धमकी दी। डॉ अजय ने बताया कि रघुवर दास और उनके बेटे के खिलाफ ओड़िसा के राजभवन के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है । राजभवन कर्मचारी सेवा संघ ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं संघ द्वारा इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग में भी की गई है। मेरे पास ये खबर आने के समय तक FIR दर्ज नहीं हुई थी।
ऐसा नहीं है की यह पहली बार ऐसी घटना हुई है जिसमें रघुवर दास जी का परिवार शामिल है, ऐसी कई घटनाएं हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले रघुवर दास के भतीजे सह भाजपा नेता कमलेश साहू की लोगों ने पिटाई कर दी। लोगों ने आरोप लगाया कि कमलेश साहू नशे में धुत्त गाली-गलौज और महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे। जिसके कारण लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 में रघुवर दास के छोटे भाई मूलचंद साहू पर एक सिख लड़के की पिटाई का आरोप लगा था। अप्रैल 2017 में ही मूलचंद साहू पर एक महिला द्वारा उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया था । नवंबर 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे के बॉडीगार्ड पर दबंगई का आरोप लगा था। वहीं अप्रैलl 2023 में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू पर घर में घुसकर जबरन कागजात
ले जाने का एमजीएम थाना में केस दर्ज किया गया था। सवाल यही है कि जो पार्टी नीति और सिद्धांत की बात करती नहीं थकती है। उसी पार्टी के नेताओं और उनके साहबजादों की करतूत कुछ और ही कहानी बयां करती है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा, रामाश्रय प्रसाद सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More