Jamshedpur News:टाटानगर-जयनगर-टाटानगर का रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल,देखे समय

910

रेलखबर। टाटानगर में रहने वाले मिथिला के लोगो की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पुरी होने वाली है। रेलमंत्रालय ने टाटा -जयनगर ट्रेन की मंजूरी दे दी है।इसके समय सारिणी को जारी कर दिया हैं। हालांकि यह ट्रेन की शुरुआत विधिवत कब से शुरूआत होगी इसकी जानकारी नही दी गई है।

South Eastern Railways: टाटा – जयनगर एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए समय

टाटा नगर से प्रत्येक शुक्रवार और जयनगर से शनिवार को

टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को शाम को 6.50 प्रस्थान कर दुसरे दिन 11.25 में जयनगर पहुंचेगी । जबकि जयनगर – टाटा एक्सप्रेस से जयनगर से प्रत्येक शनिवार की रात को 7.30 मिनट प्रस्थान दुसरे दिन यानि रविवार की सुबह 11.30 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी।

South Eastern Railways:रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब केसरिया रंग में,देखें VIDEO

यह होगा ठहराव

टाटानगर-जयनगर-टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में21 स्टेशनों मे रुकेगी। टाटानगर,चांडिल,मुरी,कोटशिला,बोकारो स्टील सिटी,राजबेडा,धनबाद,प्रधानखुंटा,जसीडीह,क्यूल,बरौनी,समस्तीपुर,दरभंगा,सकरी,मधुबनी और जयनगर में ठहराव होगा।

SOUTH EASTERN RAILWAYS: आदित्यपुर- खड़गपुर रेलखंड में तीसरी लाइन का 121 KM तक का कार्य पूरा, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

17 कोच होगा ट्रेन में

टाटानगर-जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस 17 कोच होगें। जिसमें एक ए सी फर्स्ट क्लास,थर्ड एसी -3 ,स्लीपर क्लास-7 ,समान्य क्लास-4 और एक्स एल आर 2 कोच होगें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More