जमशेदपुर:आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह जमशेदपुर के हाता साईं मंदिर पहुंचे.अचानक हाता साईं मंदिर पहुंचने का कारण था कि गत् दिनों ऐसोसिएशन के जमशेदपुर शहरी जिला महासचिव अरूप मजूमदार को दुर्घटना में अपने पैर की एक ऊंगली गंवानी पड़ी थी जबकि हाथ में तीन जगह हड्डियां टूट गई थी.कोलकाता से जमशेदपुर आने के दौरान अरूप मजूमदार को जमशेदपुर के नैशनल हाइवे पर नरसिंहगढ़ के पास झपकी आने से मोटरसाइकिल बीच सड़क पर पलट गई थी.इस घटना के बाद अब अरूप मजूमदार ठीक हैं और चल फिर रहे हैं.
दूसरी ओर ऐसोसिएशन के प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता और सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत सेन भी बीते सप्ताह बीमार चल रहे थे जो फिलहाल ठीक हैं.ऐसे में ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया आज हाता साईं मंदिर में बाबा की अराधना और शुकराना अदा करने पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिला ग्रामीण के अध्यक्ष रविकांत गोप से भी फोन पर वार्ता कर संगठन के भावी कार्यक्रम पर चर्चा की.
Comments are closed.