Jamshedpur: बर्मामाइंस निवासी युवा समाजसेवी एवं सोशल मीडिया एनफ्लूंसर विश्वजीत मोहंती ने शनिवार को बर्मामाइंस के टीआरएफ कंपनी के समीप शिव मंदिर देवस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 वर्ष की उम्र में 34वीं बार रक्तदान करते हुए मिशाल कायम किया है। उन्होंने बताया कि समाजसेवी भोला सिंह के भाई स्वर्गीय अमित कुमार सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित शिविर में रक्तदान किया गया। इससे वह काफी खुश हैं और अन्य युवाओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान हेतु प्रेरित करते हैं।
Comments are closed.