जमशेदपुर.
टाटा स्टील के प्लांट के अंदर क्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान नरेश प्रसाद (32 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार नरेश कदमा थाना क्षेत्र में रहता है. फिलहाल घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के अनुसार नरेश टाटा स्टील के सीआरएम विभाग में स्थाई कर्मचारी था.नरेश प्रसाद क्रेन ऑपरेटर था और आज सुबह क्रेन पर चढ़ा था. इसी दौरान वह गिर गया. गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद सुरक्षा विभाग के द्वारा तत्काल टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन टीएमएच अस्पताल पहुंच चुके हैं.
टाटा स्टील ने घटना की पुष्टि की है.टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति में निम्नलिखित जानकारी दी गई है–
“हमें बहुत खेद है कि जमशेदपुर में हमारे CRM फैसिलिटी में एक दुखद दुर्घटना हुई है.आज लगभग 4:00 बजे (IST) हमारे क्रेन ऑपरेटर और एक मूल्यवान कर्मचारी नरेश प्रसाद (उम्र 32 वर्ष) क्रेन से गिर गए और दुखद हादसे में उनकी मृत्यु हो गई.
इस कठिन समय में हमारी सहानुभूति और गहरी संवेदनाएँ नरेश के परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के साथ हैं. हम उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और घटना की गहन जाँच करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, और हम एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
Comments are closed.