Jamshedpur News:आज टाटानगर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस,इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन रद्द,देखें लिस्ट
जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलमंडल के अलग-अलग मंडल में हो रहे विकासात्मक कार्य जारी है।उसी के मद्देनजर आज (06/07/2024) दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा टाटानगर आने वाली ट्रेनों पड़ेगा। आज टाटानगर स्टेशन नही आने वाली प्रमुख ट्रेनों जनशताब्दी एक्सप्रेस,स्वर्णरेखा एक्सप्रेस,आसनसोल- टाटा मेमू सहित कई ट्रेन शामिल हैं।
रद्द होने वाली ट्रेन के नाम
1. ट्रेन संख्या 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 06 जूलाई तक रद्द
2.. ट्रेन संख्या 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रद्द रहेगी।
3. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 6 जूलाई को रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 08697/08698 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल 6 जूलाई को रद्द रहेगी
5. ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल06 जूलाई को रद्द रहेगी.
6. ट्रेन संख्या 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल06 जूलाई को रद्द रहेगी.
Indain Railways IRCTC:भुवनेश्वर तेजस राजधानी और पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का मार्ग बदला,जानें क्यो और कब
ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम
1. ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, 06 जूलाई को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शीघ्र समाप्त/शुरू होगी।
2. ट्रेन संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल06 जूलाई को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया से शुरू होकर शीघ्र समाप्त होगी।
Comments are closed.