Ranchi News :पियर्सन ने वेरांडा रेस के साथ मिलकर शुरू की बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रेपरेशन सीरीज

34

 

रांची: दुनिया में शिक्षण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, पियर्सन (एफटीएसई: पीएसओएन.एल), भारत में बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (बैंक पीओ) परीक्षा के लिए एक व्यापक और हाइब्रिड टेस्ट प्रेपरेशन सामग्री पेश करने के लिए वेरांडा लर्निंग उद्यम और परीक्षा तैयारी क्षेत्र के जाने-माने नाम, वेरांडा रेस के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी बढ़ा रही है। अनुमान है कि भारत में 30 लाख से अधिक छात्र सालाना बैंक पीओ परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। 8 किताब और डिजिटल आकलन सहित यह व्यापक टेस्ट प्रेपरेशन सीरीज, मॉक पेपर्स के साथ डिज़ाइन की गई है जो आईबीपीएस और एसबीआई द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और क्लर्क के लिए प्रवेश परीक्षाओं के लिए फिट हैं।

पियर्सन इंडिया के कंट्री हेड, विनय कुमार स्वामी ने कहा, ‘हम बैंक पीओ परीक्षा श्रेणी में प्रवेश कर अपने प्रसिद्ध परीक्षा तैयारी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रोमांचित हैं, जिसमें एनईईटी, आईआईटी-जेईई, यूजीसीऔर यूपीएससी पहले से ही शामिल हैं। वेरांडा रेस के साथ साझेदारी करने से हमें अपनी पेशकशों को और मज़बूत करने तथा विविधता लाने का मौका मिलेगा, जिससे हमारे छात्रों को और अधिक मदद मिलेगी। परीक्षा की प्रेपरेशन सीरीज में रोज़ाना करेंट अफेयर्स, सेक्शनल टेस्ट, फुल-लेंथ मॉक टेस्ट, पिछले साल के हल किए गए प्रश्नपत्रों और खुद तैयारी के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट और क्विज़ के साथ ई-लाइब्रेरी तक पहुंच जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
वेरांडा रेस के हेड, संतोष कुमार ने कहा, ‘पियर्सन के साथ साझेदारी उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संसाधन प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है, जो छात्रों की उभरती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं।’ ये किताबें प्रमुख खुदरा विक्रेताओं और ई-कॉमर्स वेबसाइटों https://shorturl.at/g1kAs से खरीदी जा सकती हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More