Jamshedpur News:वादे के मुताबिक पीएम मोदी ने जमशेदपुर की आर्टिस्ट सुमन प्रसाद को लिखा पत्र, पत्र पहुंचा घर, घाटशिला में चुनाव प्रचार के दौरान पेंटिंग की पीएम ने की थी प्रशंसा

142

Anni Amritaजमशेदपुर.

पी एम नरेंद्र मोदी ने अपने वायदे के मुताबिक जमशेदपुर की बेटी और आर्टिस्ट सुमन प्रसाद की कला की तारीफ करते हुए और भविष्य की शुभकामनाएं देता पत्र लिखा है.बता दें कि चुनाव के समय प्रचार के लिए घाटशिला दौरे पर पहुंचे पीएम ने सुमन प्रसाद की पेंटिंग की प्रशंसा की थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ और इस खबर ने सुर्खियां बटोरी थी. तब पीएम मोदी ने मंच से कहा था कि वे लौटकर पत्र लिखेंगे.

जानिए पूरी कहानी विस्तार से
——————

जमशेदपुर की कलाकार सुमन प्रसाद के लिए 19 मई एक अद्वितीय और अविस्मरणीय दिन साबित हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी चित्रकला को घाटशिला दौरे में चुनाव प्रचार के दौरान पहचाना. प्रारंभिक कठिनाइयों के बावजूद, उनकी दृढ़ता ने उन्हें प्रधानमंत्री से विशेष प्रशंसा दिलाई.

उस दिन, सुमन प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी को उपहार स्वरूप एक 3 फुट की पेंटिंग देने का प्रयास किया. हालांकि, इसके बड़े आकार के कारण, उन्हें इसे अंदर ले जाने की अनुमति नहीं मिली. लेकिन, उन्होंने देखा कि अन्य छोटे आकार के चित्रों को लाने वाले कलाकारों को प्रधानमंत्री मोदी ने पहचान दी और उन्हें पत्र लिखने का वादा किया. इससे प्रेरित होकर और दृढ़ निश्चय के साथ, सुमन प्रसाद ने पुलिस और आयोजनकर्ताओं से प्रधानमंत्री के शब्दों का उल्लेख करते हुए विनती की, जिसके बाद उनकी पेंटिंग को स्वीकार किया गया.

एक बड़ी भीड़ के सामने, प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी पेंटिंग को देखा और कहा, “वहाँ एक बेटी एक सुंदर चित्र बना के लेकर आई है, एसपीजी वाले इनका चित्र ले लीजिए, बेटा अपना नाम पता लिख देना, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा.” इस सार्वजनिक मान्यता के बाद एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के एक अधिकारी ने उनसे पेंटिंग प्राप्त की.

अद्भुत रूप से, 40 दिनों के भीतर, सुमन प्रसाद को पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से कॉल आया, जिसमें उनकी पेंटिंग की प्राप्ति की पुष्टि की गई और उनके विवरण मांगे गए. 29 जून को, जब सुमन बोधगया, बिहार में थीं, प्रधानमंत्री मोदी का एक पत्र उनके घर पहुंचा, जिसे उनकी माँ ने प्राप्त किया. इस मान्यता ने उनके परिवार को गर्व और खुशी से भर दिया है.

सुमन प्रसाद ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़े सम्मान का पल है. प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल मेरी पेंटिंग को देखा बल्कि अपना वादा भी पूरा किया. यह मान्यता अत्यंत प्रेरणादायक है और मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का विषय है.”

यह पेंटिंग, जो अब प्रधानमंत्री के संग्रह में एक विशेष स्थान रखती है, देश भर के कलाकारों की प्रतिभा और उनके कार्यों के महत्व को दर्शाती है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More