South eastern Railways:बदामपहाड से पूरी चलेगी रथ यात्रा स्पेशल,हल्दीपोखर,टाटा,घाटशिला और चाकूलिया में होगा ठहराव,जानिए समय
जमशेदपुर। पहली बार बदामपहाड से पुरी के लिए रथयात्रा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।इसको लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार दो फेरे लगाएगी।
South eastern Railways:3 जूलाई को आदित्यपुर में रूकने वाली 6 पैसेंजर रद्द,देखे लिस्ट
यह होगा समय
बादामपहाड़ से -पुरी के लिए ट्रेन संख्या 08379 बदामपहाड स्पेशल ट्रेन 6 और 14 जुलाई को पुरी के लिए खुलेगी. वहीं पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल ट्रेन 8 और 16 जुलाई को खुलेगी. यह ट्रेन टाटानगर से होकर चलेगी. यह ट्रेन 10 कोच की होगी. बादामपहाड़-पुरी स्पेशल बादामपहाड़ से 6 और 14 जुलाई को सुबह 6 बजे खुलेगी, टाटानगर में यह ट्रेन सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी. वहीं 20 मिनट रूकने के बाद ट्रेन सुबह 8:40 बजे पुरी के लिए खुलेगी. ट्रेन पुरी रात 9:15 बजे पहुंचेगी. दूसरी ओर से ट्रेन संख्या 08380 पुरी – बादामपहाड़ एक्सप्रेस 8 और 16 जुलाई को रात 2:30 बजे पुरी से खुलेगी जो टाटानगर दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी. दोपहर 2:30 बजे बादामपहाड़ के लिए रवाना होगी. बादामपहाड़ में यह – ट्रेन रात 6:15 बजे पहुंचेगी.
SOUTH EASTERN RAILWEY:इन ट्रेनो में लगेगें अतिरिक्त कोच,देखे लिस्ट
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
दस कोच वाली इस ट्रेन आने जाने के क्रम में 20 स्टेशनों में ठहराव दी गई है। जिसमे छनुआ, कुलडीहा, रायरंगपुर, ओंदाग्राम, बहलदा रोड, सिधिरसाई, हलुदपुकुर, टाटानगर, घाटशिला, चाकुलिया, गिधनी, झाड़ग्राम, हिजली, बेलदा, दांतन, जलेश्वर, बस्ता, रूपसा, बालेश्वर और सोरो भी शामिल है।
Comments are closed.