DEOGHAR SHRAVANI MELA 2024 :बाबा नगरी देवघर में पेड़ा और चुड़ा के भाव तय,जानें सरकारी रेट

906

देवघर। झारखंड के देवघर में हर साल लगने वाले श्रावन मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उसी क्रम में जिला के उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन एवं यहाँ आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा केे मद्देनजर अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर श्रीमती सागरी बराल की अध्यक्षता में पेड़ा, चुड़ा एवं ईलायचीदाना की उपलब्धता, गुणवत्ता एवं दर निर्धारण हेतु सूचना भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

ट्रेड लाईसेंस और फुड लाईसेंस लेना होगा अनिवार्य
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि मेला क्षेत्र में दुकानदारों को नगर निगम से ट्रेड लाईसेंस और फुड लाईसेंस फुड सेफ्टी पदाधिकारी से लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर आने वाले श्रद्धालु बाबा को जलार्पण करने के पश्चात यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा-चूड़ा एवं ईलायचीदाना खरीदकर ले जाते हैं। ऐसे में हम सभी की जिम्मेवारी है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी जाय।

दूकानो के आस -पास सफाई रखने का निर्देश

बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर श्रीमती सागरी बराल द्वारा सभी खुदरा एवं थोक व्यपारियों को निदेशित करते हुए कहा गया कि मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाय एवं प्रतिष्ठान के ईद-गिर्द साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाय। वहीं खाद्य सामग्रियों पर यूजड बाय डेट लिखा होना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगें एवं वैसे दुकानदार जिनका फुड लाईसेंस समाप्त हो गया है। वह अपना नवीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रसाद के निर्धारित दर से अधिक लेने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि यदि किसी थोक या खुदरा विक्रेता द्वारा श्रावणी मेला के दौरान यहाँ आगन्तुक श्रद्धालुओं से पेड़ा-चुड़ा या ईलायचीदाना का निर्धारित दर से अधिक वसूल किया जाता है, तो ऐसा करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ हीं उनके द्वारा सभी को निदेशित किया गया कि प्लास्टिक से बने किसी भी वस्तु का प्रयोग अपने दुकानों में न करें। उन्होंने आगे कहा कि दुकानों में व उसके आस-पास डस्टबीन की व्यवस्था की जाय एवं साफ-सफाई का पूरा ध्यान भी रखा जाय।

श्रावणी मेला में प्रसादों का निर्धारित दर

पेड़ा-800 ग्राम खोवा एवं 200 ग्राम चीनी= 400/- रूपये।
पेड़ा-700 ग्राम खोवा एवं 300 ग्राम चीनी= 370/- रूपये।
चुड़ा-रायपुर चुड़ा-5400 रूपया प्रति क्विंटल एवं 60 रूपये प्रतिकिलो।
चुड़ा-वर्द्धमान चुड़ा-4600 रूपया प्रति क्विंटल एवं 50 रूपये प्रतिकिलो।
ईलायचीदाना-80 प्रति किलोग्राम।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More