Jamshedpur News:ट्रांसजेंडर समुदाय ने बिष्टुपुर सिग्नल पर लोगों को भेंट किए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जमशेदपुर.
आज बिष्टुपुर सिग्नल के सामने तृतीय लिंग समुदाय ने प्राइड माह के अंतिम दिन पौधों का वितरण किया और लोगों से अपील की
कि हर एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए.समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस तरह इस वर्ष गर्मी पड़ी है, अगर हमलोग चेते नहीं और इसी तरह अपनी सुविधाओं के लिए पेड़ काटते रहे तो विनाश निश्चित है.
उत्थान सीबीओ के सचिव अमरजीत के नेतृत्व में हुए इस पौधा वितरण के दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने कहा कि हम सभी चीजों का ध्यान रखते है तो क्यों नहीं हम प्रकृति का भी ध्यान रखें, क्योंकि यह हमारी खुद की जिम्मेदारी है.हम सब अपने जीवन में एक पेड़ जरुर लगाएं.
उत्थान संस्था के सभी सदस्यों ने लोगों के बीच आम, नींबू आदि के पौधे बांटते हुए अपील की कि सभी वृक्षारोपण करें.उत्थान सी.बी.ओ के सचिव अमरजीत सिंह ने कहा हम सभी को मिलकर इस कार्य को आगे लेकर जाना है. जीवन-यापन करने के लिये जैसे दूसरी चीजें जरूरी है,वैसे ही वृक्ष का होना भी बहुत जरूरी है.अमरजीत ने सबसे निवेदन किया कि सभी मिलकर इस अभियान को आगे लेकर जाएं.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ अभिषेक, जूली, स्वीटी, हेमंत,अर्पित किरन आदि की प्रमुख भूमिका रही.
Comments are closed.