Jamshedpur News:रविवार को उत्कल एसोसिएशन प्रांगण में ओड़िया अस्मिता रक्षा (भाषा, शिक्षा एवं संस्कृति)पर होगी चर्चा
जमशेदपुर.
आगामी रविवार को जमशेदपुर के उत्कल एसोसिएशन के गोपबंधु सभागार में ओड़िया अस्मिता रक्षा (भाषा, शिक्षा व संस्कृति) पर सम्मेलन का आयोजन होगा.इसमें पूर्वी, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावाँ जिले से तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह सिंहभूम उत्कल सभा के महासचिव डाॅ दिनेश षाड़ंगी ने उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
उन्होंने बताया कि रविवार के कार्यक्रम को लेकर उनके नेतृत्व में एक बैठक उत्कल एसोसिएशन में संपन्न हुई.इस बैठक में उत्कल एसोसिएशन के तरुण मोहन्ती एवं मनीष दास, गोलमुरी उत्कल समाज के प्रदीप जेना एवं अशोक सामन्त, कदमा उत्कल वान्धक समिति के एस० महन्ती, संजीव श्यामल, आर० एस० वी० के सचिकान्त त्रिपाठी एवं वहागोड़ा कालेज के अध्यक्ष आ० बालकृष्ण बेहरा तथा अन्य उपस्थित थे.बैठक में रविवार के कार्यक्रम की रुपरेखा को अंतिम रुप दिया गया.
Comments are closed.