Jamshedpur News:एक्सएलआरआइ ने मदद को बढ़ाया हाथ, आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए इकट्ठे किए 2.10 लाख

18

जमशेदपुर।

एक्सएलआरआइ ने एक बार फिर अपनी उदारता और समाज सेवा की भावना का परिचय दिया है. सीआइआइ वाइआइ की ओर से आयोजित एक साइलेंट ऑक्शन के माध्यम से एक्सएलआरआइ ने 2.1 लाख रुपये से अधिक राशि एकत्र की है. यह राशि “Friends of Tribal Society” को दान की जाएगी. यह लगातार तीसरा साल है जब यह परोपकारी पहल की जा रही है.

इस साइलेंट ऑक्शन में एक्सएलआरआइ के छात्र, अलग-अलग समितियों और फैकल्टी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने डिनर, ट्यूटोरिंग सेशन्स, गिटार लेसन, किताबें, पेंटिंग्स और अन्य कई आइटम्स ऑफर किए, जिन पर बोली लगाई गई. ये सभी आइटम्स एक्सएलआरआइ के छात्रों द्वारा खरीदे गए और सभी राशि दान कर दी गई. इस ऑक्शन से एकत्र की गई पूरी राशि “Friends of Tribal Society” को दी जाएगी. इस मौके पर राजेश मित्तल और अभिषेक गर्ग ने संगठन की तरफ से चेक प्राप्त किया. एक्सएलआरआइ के प्रवक्ता ने कहा कि ट्राइबल सोसाइटी के साथियों को उक्त राशि देने में सुखद अनुभूति हो रही है. बताया गया कि यह संगठन दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा के माध्यम से जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रहा है. यह दान एक्सएलआरआइ के छात्रों के लिए समाज को वापस देने का एक तरीका है और ग्रेटर गुड के लिए सच्चे मन से काम करने का प्रतीक है. वहीं सीआइआइआइ यंग इंडियन की सेक्रेटरी, स्मृति गुप्ता ने इसके लिए डीन एडमिनिस्ट्रेशन और एसोसिएट डीन स्टूडेंट अफेयर्स के प्रति आभार जताया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More