जमशेदपुर.
चाकुलिया में आगामी 22 जून को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पुराना धर्मशाला में नाम्या स्माइल फाउंडेशन, रोटरी क्लब स्टील सिटी जमशेदपुर एवं श्री अग्रसेन स्मृति भवन चाकुलिया के संयुक्त प्रयास से एक मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
शिविर का उद्घाटन शहीद गणेश हांसदा के माता – पिता करेंग
इस शिविर में जमशेदपुर और ओडिशा के नामी डॉक्टर्स नि:शुल्क परामर्श प्रदान करेंगे. शहीद गणेश हांसदा के माता कपरा हांसदा एवं पिता शबदा हांसदा के कर कमलों से शिविर का उद्घाटन होगा.नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संथापक एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शिविर के संबंध में उपरोक्त जानकारी दी.
विशेषज्ञ डाक्टर करेंगे जांच
इस शिविर में मेडिसिन, हृदय रोग , नेफ्रोलॉजी, स्त्री रोग, डेंटल, सर्जरी से जुड़े डाॅक्टर, ईएनटी विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ , बच्चों के डॉक्टर्स एवं फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद रहेंगे. गंभीर बीमारी की स्थिति में उनके आगे की चिकित्सा सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत सुनिश्चित की जाएगी. साथ में मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएंगी.
जरूरतमंदों को मुफ्त में चश्मा दिया जाएगा.
इन बीमारियों की होगी जांच
जरूरी जांच जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर और ईसीजी की सेवाएं भी नि:शुल्क रहेंगी.इस चिकित्सा शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय और आरोग्यम जांच संस्थान की सेवाएं भी रहेंगी.
लोगों से भाग लेने की अपील
इस शिविर के मुख्य आयोजक कुणाल षाड़ंगी ने सभी क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि भारी से भारी संख्या में आकर इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएँ.
Comments are closed.