Jamshedpur News:केएमपीएम के 93-95बैच के तीसरे री-यूनियन में जुटे देश भर से पूर्ववर्ती छात्र

1,870

 

 

 

अन्नी अमृता

जमशेदपुर.

यारों, दोस्ती बड़ी ही हसीन है
ये न हो तो क्या फिर बोलो ये जिंदगी है
कोई तो हो राजदार
बे-गरज तेरा हो यार

स्कूल काॅलेज के दौरान की दोस्ती की बात ही अलग होती है..तब इंसान की इंसान से दोस्ती होती है न कि किसी पद से..जीवन के हर मोड़ पर ऐसे नि:स्वार्थ दोस्त और उनकी नि:स्वार्थ दोस्ती सबको याद आती है..यादें धूमिल पड़ती हैं पर कभी मिटती नहीं.अपने अपने जीवन में व्यस्त और पस्त दोस्त जब मिलते हैं तो सारे गम एक किनारे हो जाते हैं और माहौल आनंदमय बन जाता है.आज जमशेदपुर के अलकोर होटल में कुछ ऐसा ही समां बंधा जब केएमपीएम इंटर काॅलेज के 93-95बैच के छात्र-छात्राएं अपने तीसरे री- यूनियन में जुटे…

इस पल को यादगार बनाने के लिए सबने एक साथ वही ‘प्लेज’ दुहराया जो इंटर काॅलेज के दिनों में असेंबली में सभी छात्र-छात्राएं करते थे.उसके अलावा गीत संगीत का भी समां बंधा..खेल, जादू और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर सबने खूब मस्ती की.

इस दौरान विभिन्न कैटेगरियों में मुकुंद, विभा, माला, अनीता, रविन्दर, रुपा, सुषमा, रश्मि वर्मा और अन्य को अवार्ड दिए गए.मिस्टर केएमपीएम का ताज मुकुंद के नाम रहा,वहीं विभा मिसेज केएमपीएम बनीं.’गेम्स’ केटेगरी में लड़कियों के बीच माला और अनीता ने बाजी मारी.वहीं लड़कों में कीरु, कृष्णा और पंकज ने जीत हासिल किया.

बता दें कि 2022 में प्रशांत सिंह उर्फ पुतुल की पहल पर यूनाईटेड क्लब में पहला री यूनियन आयोजित हुआ जिसके बाद से लगातार हर साल यह सिलसिला जारी है. तब यह तय हुआ था कि यह सिलसिला हर साल कायम रहेगा और आयोजन में भाग लेने से किसी कारण वंचित हो जानेवाले पूर्ववर्ती छात्रों को जोडा जा एगा.2023 में आयोजित दूसरे रीयूनियन में दिल्ली, कोलकाता से लेकर अमेरिका से पूर्ववर्ती छात्र छात्राएं पहुंचे थे.दूसरे रीयूनियन में
केएम पी एम के टीचर(अदिति टीचर, प्रसाद सर और अन्य) भी पहुंचे थे और अपने छात्रों को देखकर भाव विह्वल हो गए थे.

तीसरे री -यूनियन में कई ऐसे छात्र-छात्राएं भी पहुंचे जो पहले और दूसरे री-यूनियन में नहीं पहुंच पाए थे.सबने एक स्वर में कहा कि ऐसे री-यूनियन जरुरी हैं.पुराने दोस्तों से मिलकर जिंदगी की सकारात्मकता का एहसास होता है.साथ पढे दोस्त प्रोफेशनल फील्ड में अपनी धाक जमा रहे हैं , कोई आर्मी में है, कोई बिजनेस कर रहा है, कोई मीडिया में है, कोई डाॅक्टर है,तो कुछ घर संभाल रही हैं, लेकिन एक चीज है जो सबको एक करती है और वह है मिसेज केएमपीएमइंटर काॅलेज का नाम.

 

दोस्ती का ये बंधन ऐसा कि पूरे देश से ये दोस्त जुटे.कोई मुंबई से आया, कोई बिलासपुर से, कोई कोलकाता तो कोई रांची., तो कोई हज़ारीबाग से आया…कार्यक्रम के दौरान दोस्त भावुक भी हो गए..इस तीसरे री -यूनियन में विभा, रश्मि, प्रशांंत, रश्मि वर्मा, रंभा, विकास,धन, रविन्दर, ज्योति,मुकुंद, रंजन, परविंदर, माला, सरिता, सीमा, संतोष, कृष्णा , अन्नी अमृता, नयन, कीरु, सारिका, सरिता, चंदन, डाॅ ओम प्रकाश, डाॅ प्रकाश, सीमा, डाॅ संध्या, रंजू,ज्योति, जनार्द्धन, अनिल, सीमा सिंह, मेहनाज, रीनू, संतोष, उदय और अन्य उपस्थित रहे…

हमेशा की तरह अंत में तय हुआ कि सब एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे और एक दूसरे के सुख दुख में सहभागिता इसी तरह बनी रहेगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More