जमशेदपुर.
शुक्रवार 14जून को विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान अतिथियों ने जीवन बचाने में रक्तदान के महत्व पर चर्चा की. उससे पहले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. जी प्रदीप कुमार, अन्य अतिथियों के तौर पर मौजूद डीन एमटीएमसी, डॉ. महेश्वर प्रसाद, हेड आउटरीच, एमटीएमसी, नलिनी राममूर्ति, जमशेदपुर ब्लड बैंक और रोटरी क्लब के सदस्य, रविंदर दुग्गल और अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद, जमशेदपुर ब्लड बैंक, सुनील मुखर्जी, मानद अध्यक्ष, ब्लड बैंक, जमशेदपुर और डी एफ ओ ममता प्रियदर्शी ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर दिया.
नलिनी राममूर्ति ने एमटीएमसी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी स्वयंसेवकों की सराहना की, उनके महान योगदान पर प्रकाश डाला और स्वैच्छिक रक्तदान में भाग लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया.उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दान 3 लोगों की जान बचा ई जा सकती है. सुनील मुखर्जी और रविंदर दुग्गल ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें वास्तविक जीवन की कहानियों को उजागर किया गया और रक्त दाताओं की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया. इस दौरान अतिथियों ने थैलेसीमिया बीमारी को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने की बात कही.अतिथियों ने कहा कि जितना ही युवा वर्ग रक्तदान जैसे महादान से जुड़ेगा, थैलासेमिया और रक्त की कमी की अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को मदद मिलेगी.
कार्यक्रम का समापन डॉ. महेश्वर प्रसाद, हेड आउटरीच, एमटीएमसी के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ.
Comments are closed.