Jharkhand Rail Hadsa: रांची-सासाराम इन्टरसिटी में लगी आग,जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदे यात्री,दर्जनों घायल
रांची। रांची-सासाराम इन्टर सिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर मची भागदड़ में 3 लोगों की जान चली गई. 2 महिला और 1 पुरुष सहित आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल है. सभी घायलों को विशेष ट्रेन के जरीय बरवाडीह भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में महिला और बच्चे शामिल है. घटना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. बरवाडीह-डाल्टनगंज के बीच फिलहाल कुछ देर के लिए रेलवे परिचालन को रोक दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची थी, इस दौरान किसी ने हल्ला मचा दिया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है.
अफवाह आग की तरह फैली और इसे सुनने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से एक मालगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में दो पुरूष जबकि एक महिला है. मृत यात्रियों की पहचान नही हो पाई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
ट्रेन में सफर कर रहीं एक महिला समाजसेवी ने बताया कि वे रांची सासाराम ट्रेन से सफर कर रही थी. उन्होंने बताया कि अफवाह फैलने के बाद लोग नीचे उतरने लगे, जिसके बाद यह घटना घटी है. फिलहाल सब कुछ शांत है लोग ट्रेन खुलने का इंतजार कर रहे हैं. अफवाह के बाद एक व्यक्ति अपने बच्चों को लेकर नीचे कूद गया था जिसमें बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी है और वह बेहोश है.
Comments are closed.