Jamshedpur News:आनंद मार्ग की रूपा देवी 1 वर्ष में ज्यादा रक्तदान करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा रांची में सम्मानित
आनंद मार्ग के रक्तदान शिविर में रक्तदान कर आनंदमार्गी रूपा देवी ने झारखंड सरकार से लिया सम्मान
——————————–
जमशेदपुर।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर
झारखंड सरकार की झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी रांची की ओर से पब्लिक हेल्थ ऑडिटोरियम नामकुम, रांची में आयोजित 20 वा सम्मान समारोह में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद कि धर्मपत्नी आनंदमार्गी रूपा देवी को 1 वर्ष में ज्यादा रक्तदान करने के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक महीने आयोजित होने वाले आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रक्तदान शिविर में अपने मानक के अनुसार प्रत्येक वर्ष 120 दिन के अंतराल में संस्था की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पिछले काफी सालों से रक्तदान कर रही है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद रांची स्थित आनंद मार्ग बाबा क्वार्टर में आनंद मार्ग के विश्वस्तरीय महासचिव आचार्य अभीरामानंद अवधूत एवं संस्था के वरीय पदाधिकारी से आशीर्वाद भी लिया गया।
Comments are closed.