जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस एवं फादर्स डे के अवसर पर शनिवार 15 जून को रक्तदान शिविर सह सशक्त संबल सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। साकची रेडक्रॉस भवन में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु अपने पिता के साथ आने वाले पुत्र, पुत्री और वधू को भी सम्मानित किया जायेगा। रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगा। इसका उद्घाटन सह सम्मान समारोह प्रातः 11.30 बजे होगा। यह जानकारी सुरभि शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने दी। सुरभि शाखा सचिव पूजा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल ने रक्तदाताओं से रक्तदान करने हेतु अवश्य आने का आग्रह किया हैं। साथ ही सम्मान समारोह सह उद्घाटन सत्र में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शाखा की महिलाओं का मनोबल बढ़ाने का अनुरोध किया हैं।
Comments are closed.