Indian Railways:पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का नबंर बदला,किराया भी हुआ कम ,जानिए कैसे

33,196

जमशेदपुर। पुरी से चलकर नई दिल्ली आने जाने वाली पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है.एक जुलाई से अब इस ट्रेन में यात्रा करने पर किराया पहले से कम लगेगा. दरअसल एक जुलाई से इस ट्रेन को सुपरफास्ट से बदलकर एक्सप्रेस किया जा रहा है. एक्सप्रेस होने से यात्रियों को सुपरफास्ट का चार्ज नहीं लिया जाएगा जिससे पहले की अपेक्षा कम किराया देना पड़ेगा. इस कारण इस ट्रेन का नंबर बदल दिया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

SOUTH EASTERN RAILWAY:झारखंड से बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और दक्षिण की ओर आने जाने वाली कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखे लिस्ट

ऐ होगा नया नबंर

अधिसूचना के तहत इस ट्रेन का नया नबंर 18401/18402 होगा। यह नंबर 1जूलाई से प्रभावित होगा। पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का नबंर 18401 और नई दिल्ली -पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का नंबर 18402 होगा।

SOUTH EASTERN RAILWAY: हावड़ा- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का समय बदला  जानिए नया समय

अभी नबंर यह है

पुरी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली पुरी -नई दिल्ली पुरूषोत्तम का नबंर 12801 है ।जबकि नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली -पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का नबंर 12802 है।

Indain Railways:झारखंड को एक और नयी ट्रेन की सौगात, गोड्डा से मुबई के लिए वीकली ट्रेन जल्द, जानिए शेड्यूल-रूट

सुपरफास्ट से हुआ एक्सप्रेस

वही इस ट्रेन का नया नबंर मिलने से यह ट्रेन सुपरफास्ट की श्रेणी से हट जाएगा। यह ट्रेन एक्सप्रेस की श्रेणी में आ जाएगा.

South Eastern Railways:आरपीएफ ने चलती ट्रेन से गिरा ट्राॅली बैग बरामद कर लौटाया ,यात्री ने कहा- धन्यवाद आरपीएफ

किराया होगा कम

वही सुपरफास्ट के श्रेणी से हटने से यात्रियो को किराया में राहत मिलेगा। क्योकि एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण इस ट्रेन से सुपरफास्ट वाला चार्ज हटा लिया जाएगा।

South Eastern Railways:नीलाचंल एक्सप्रेस के उपर गिरी हाईटेंशन तार, कई यात्री हुए चोटिल,बारककाना और हटिया मेमू का मार्ग बदला

पुरी से दिल्ली सबसे कम समय लेती है यह ट्रेन

पुरी से नई दिल्ली प्रतिदिन आने जाने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस सबसे तेज गति मे चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन है. यह पुरी से नई दिल्ली की दूरी मात्र 32घंटे में तय करती है.

SOUTH EASTERN RAILWEY:12 जून को सीकेपी रेल मंडल की 14ट्रेनें रद्द, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस,तपस्वनी, मौर्य एक्सप्रेस के परिचालन पर होगा असर, देखें लिस्ट

झारखंड,बिहार और यूपी होकर जाती है ट्रेन

पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस झारखंड ,बिहार और उत्तर प्रदेश होकर आना जाना करती है. इसका प्रमुख ठहराव  भुवनेश्वर,कटक,हिजली, टाटानगर,बोकारो स्टील सिटी,गया,सासाराम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज और कानपुर में  है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More