Jamshedpur News:साठ लाख की चोरी पर आक्रोशित विजयागार्डन वासी भुक्तभोगी के साथ पहुंचे बिरसानगर थाना
साठ लाख की चोरी पर आक्रोशित विजयागार्डन वासी भुक्तभोगी के साथ पहुंचे बिरसानगर थाना, मेंटनेंस कमेटी पर संलिप्तता के लगाए आरोप, कड़ी कार्रवाई की मांग
Anni Amrita
जमशेदपुर.
विजयागार्डन के डुप्लेक्स नंबर 509 में श्याम शंकर पांडेय के घर पर गहनों की चोरी का अनुमानित मूल्य तकरीबन 60लाख है.उसके अलावा लगभग 80हजार कैश की चोरी हुई है.इस संबंध में लौटने के बाद भुक्तभोगी श्याम सुंदर पांडेय ने बिरसानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.इसमें विजया गार्डन का मेंटनेंस करनेवाली HDMC की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए घटना के बाद भी उनके ढुलमुल रवैये को देखते हुए चोरी में संलिप्तता के आरोप लगाए हैं.श्याम सुंदर पांडेय के साथ बड़ी संख्या में विजया गार्डन निवासी बिरसानगर थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
मीडिया से बातचीत करते हुए श्याम सुंदर ने बताया कि वे 29मई को सपरिवार अयोध्या के लिए निकले थे. 1जून को काम करने आई उनकी मेड ने फोन पर जानकारी दी कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और सामान बिखरा हुआ है.उन्होंने गोविंदपुर में रहनेवाले अपने भाई को इसकी सूचना दी जिसके बाद उनके भाई ने पुलिस को सूचित किया.श्याम सुंदर ने विजयागार्डन का मेंटनेंस देखनेवाली HDMC पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होंने कहा कि जिस तरह घटना के बाद उनका ठंडा रिस्पाॅन्स दिखा इससे साफ पता चलता है कि उनकी संलिप्तता है.उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.विजयागार्डन वासियों ने इस बात पर दुख प्रकट किया कि इतने महंगे घर खरीदकर भी वे सुरक्षित नहीं हैं.
Comments are closed.