Jamshedpur News:दुस्साहस–विजया गार्डन सोसाइटी में मरीन इंजीनियर श्याम सुंदर पांडेय के डुप्लेक्स में हुई लाखों की भीषण चोरी, विजया गार्डन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

151

 

जमशेदपुर.

जमशेदपुर के मशहूर विजया गार्डन सोसाइटी मे बीते रात हुई भीषण चोरी ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.यह भीषण चोरी एच रोड, डुप्लेक्स नंबर 509 में रहनेवाले मेरीन इंजीनियर श्याम सुंदर पांडेय के यहां हुई है.पांडेय परिवार समेत अयोध्या गए हुए हैं जहां से वे बनारस चले गए थे और अब घटना की सूचना पाकर जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.उन्होंने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए
फोन पर बताया कि आम तौर पर वे लोग गहने लाॅकर में रखते थे,मगर पिछले दिनों गांव में उनके बच्चों का जनेऊ समारोह आयोजित हुआ था जिस वजह से घर पर कैश और भारी मात्रा में गहने रखे थे.उन्होंने कहा कि पचास लाख से ज्यादा मूल्य की चोरी हुई होगी.

भुक्तभोगी श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि विजया गार्डन सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल भी ठीक नहीं है.आराम से बाहरी लोग आते जाते रहते हैं और गार्ड कुछ नहीं कहते.उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी उनके बागान में पौधों में पानी देने आई मेड ने दी जब उसने देखा कि घर के चौखट और ताले को तोडा गया है.उसके बाद पांडेय ने गोविंदपुर में रहनेवाले अपने भाई को यह सूचना दी जिसके बाद भाई ने पुलिस को सूचित किया.सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरु किया.इस बाबत पूछने पर बिरसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है, भुक्तभोगी के जमशेदपुर पहुंचने पर जानकारी ली जाएगी कि कितने सामान, पैसे और गहने चोरी हुए हैं.तब मूल्यांकन हो पाएगा.उन्होंने कहा कि सीधे सीधे यहां लापरवाही दिख रही है जिसको लेकर उन्होंने गार्ड को फटकार भी लगाई है.उन्होंने कहा कि विजया गार्डन को लेकर ऊंची दुकान फीके पकवान वाली कहावत सही चरितार्थ हो रही है जहां इतने महंगे फ्लैट्स और डुप्लेक्स हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई गंभीरता नहीं है.उन्होंने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई होगी.

वहीं इस संबंध में विजया गार्डन की सिक्योरिटी के हेड अरुप, मेंटनेंस कार्यालय के शशांक और अन्य लोगों के मोबाइल पर फोन किए जाने पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.सिर्फ मार्केटिंग विभाग की बोनानी ने फोन उठाया और कहा कि वे मार्केटिंग देखती हैं इसलिए मेंटनेंस के मुद्दे पर कुछ नहीं बता पाएंगी.उन्होंने इतना कहा कि जिनके यहां चोरी हुई उन्होंने सीसीटीवी के संबंध में उन्हें फोन कर पूछा था तो उन्हें वेबसाइट देखने को कहा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More