SOUTH EASTERN RAILWAY:झारखंड से बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और दक्षिण की ओर आने जाने वाली कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखे लिस्ट
जमशेदपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे ने 11 जून से अपने क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने का फैसला लिया । इन ट्रेनो मे रांची ,हटिया, टाटानगर, बोकारो, हावड़ा सहित अन्य स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेन शामिल हैं। इसे लेकर डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने सर्कुलर भी जारी किया है और दक्षिण-पूर्व के सभी डिविजन को सूचना दी है उसके मुताबिक टाटा- थावे एक्सप्रेस, टाटा- कटिहार एक्सप्रेस, टाटा- अमृतसर जालियानावाला एक्सप्रेस, टाटा -हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, टाटा -आसनसोल एक्सप्रेस, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, शामिल है।
South Eastern Railway:टाटा-वाराणसी चलेगी समर स्पेशल, गया,डेहरी, सासाराम में होगा ठहराव, जानिए समय
टाटा प्रभावित होने वाली ट्रेन
इसमें टाटानगर से होकर चलने वाली कई ट्रेन भी शामिल हैं। 18615 हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस जो टाटानगर रात 1.17 बजे आती थी और 1.22 बजे खुलती थी, अब 1.07 मिनट में आएगी और 1.12 बजे खुलेगी। 18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस जो हटिया शाम 6.05 बजे पहुंचती थी, अब 6.20 बजे पहुंचेगी। टाटानगर से आने वाली 13301 स्वर्णरेखा एक्सप्रेस सुबह 11.45 बजे के बजाए दोपहर 12 बजे टाटानगर पहुंचेगी।वहीं 13302 टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस शाम 3.45 बजे के बजाए 3.30 बजे खुलेगी। 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस रात 9.05 बजे के बजाए रात 8.55 बजे खुलेगी। 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस रात 9.20 बजे के बजाए 9.10 बजे खुलेगी। 13512 आसनसोल -टाटानगर एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे के बजाए 12.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी। 18484 बक्सर- टाटानगर शाम 5.20 बजे के बजाए 5.45 बजे पहुंचेगी। 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस रात 9.20 बजे के बजाए रात 9.10 बजे खुलेगी।
SOUTH EASTERN RAILWAY: हावड़ा- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का समय बदला जानिए नया समय
रांची,हटिया से खुलने वाली ट्रेंन
राउरकेला-हटिया ट्रेन राउरकेला से सुबह 4.10 बजे, हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस 6.05 बजे, एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस हटिया से सुबह 4.30 बजे , संबलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.15 बजे , हटिया-पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस हटिया से दोपहर 3.30 बजे , हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.05 बजे, हटिया-हावड़ा क्रियायोगा ट्रेन हटिया से रात 9.30 बजे, हटिया-एरणाकुलम एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.05 बजे, संबलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया से सुबह 11.45 बजे, आनन्द विहार-हटिया एक्सप्रेस हटिया से रात 8.00 बजे, हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रात 9.30 बजे, टाटा-हटिया मेमू ट्रेन हटिया से सुबह 11.00 बजे, गोड्डा-रांची ट्रेन रांची से सुबह 6.00 बजे, गोड्डा-रांची ट्रेन रांची से सुबह 4.00 बजे, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा ट्रेन हावड़ा से रात 9.10 बजे, धनबाद-रांची ट्रेन रांची से सुबह 9.50 बजे, पुणे-हटिया ट्रेन हटिया से शाम 4.45 बजे, टाटा-हटिया ट्रेन हटिया से शाम 6.20 बजे, पुरी-हटिया तपस्वनी ट्रेन हटिया से सुबह 11.25 बजे, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन खड़गपुर से शाम 6.45 बजे, रांची-खड़गपुर ट्रेन खड़गपुर से रात 11.20 बजे, टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से शाम 6.20 बजे, हटिया-पुरी तपस्वनी ट्रेन हटिया से दोपहर से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी
Comments are closed.