जमशेदपुर। शुक्रवार को परसुडीह चांदनी चौक स्थित शिव हनुमान मंदिर,में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा सत्र 2024-25 की तीसरी स्थाई अमृतधारा लगायी गयी। यह स्थाई अमृतधारा स्व. सत्यनारायण शिवा देवी सिंघानिया की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगासिया ने किया। अमृतधारा का लोकार्पण समाजसेवी रमेश सिंघानिया, कमल किशोर अग्रवाल एवं संदीप मुरारका ने किया। इस मौके पर शाखा सचिव विजय सोनी, पूर्व अध्यक्ष रवि गुप्ता, मेघा चौधरी, उत्कर्ष अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अभिषेक पांडे, स्वास्तिक पाठक, मनोज सिन्हा, अजितेश घोष, अमित, निखिल सिन्हा आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.