जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 6वे चरण के चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी झारखण्ड जमशेदपुर के घाटशिला में पहुंचे। मंच पर से रंकनी के मट्टी को प्रणाम करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की, उन्होंने गाँव घर के लोगों के साथ सीधे जुड़ने का प्रयास भी किया और कहा कि मेरा सन्देश आपने परिवार को देना, मेरे लिए ग्राम देवता को प्रणाम कर मोदी जी तक आशीर्वाद पोहुचाना. उन्होंने कांग्रेस और झामुमु सरकार को घोटालों से लिप्त कहा और केंद्र के योजनाओ को गाँव गाँव तक पोहुचाने के लिया अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित किया, उन्होंने NH 18 के बुरी हालातों को याद दलिया, उन्होंने लूट का पैसा गरीबों तक पहुंचाने के वादा किया, बिपक्ष पर निवेशकओ को गाली देते का इल्जाम तक लगाया.
मोदी जी का कार्यक्रम रहा सफल
आपको बता दूँ कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे जिले का भाजपा परिवार पूरी तरह से लगे हुए थे, हर तरीके से राज्य ओर जिला ने मिल कर पूरी ताकत झोक दिया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं लगे रहे व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक और भाजपा नेता श्री नीरज सिंह ने कहा कि मोदी जी का कार्यक्रम इस पूर्वी सिंघभुम जिले मैं हुआ ये सौभाग्य कि बात है, और पुर भाजपा परिवार इस कार्यक्रम के छोटे छोटे कमो में लगे हुए थे ओर अपनी जिम्मेदारी निर्बाहन कर रहे थे.
रात दिन एक कर अपनी जिम्मेदरी निभाते रहे कार्यकर्ता
पुरे जिले में कर्यकर्ता रात या दिन न देख कर आपना कम पूरी सिद्दत से करते रहे, जिले के शहरी हो या ग्रामीण दोने के जिलाध्यक्ष श्री सुधान्सू ओझा और श्री चंडी चरण साहू जी के नेतृत्वो में सभी तत्परता से आपना काम करते हुए देखे गए कर्यक्रम के संयोजक श्री बडकुंवर गागराई और सह संयोजक श्री नीरज सिंह जी और श्री अनिल मोदी जी रहे, साथ मैं झारखण्ड प्रदेश के महामंत्री मनोज सिंह जी ने भी आपना काम बखूबी करते रहे.
जिला प्रसाशन ने संभाल कर रखा मोर्चा
कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी अपने आप को पीछे नहीं रखाओर पूरा पसीना बहाया, पूरी तैयारी के साथ लगभग 3000 जवान मुस्तैदी से खड़े थे, गर्मी ओर धूप में कार्यकर्ताओं के साथ ताल मिलते रहे, और खड़े हो कर अपनी अपनी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे थे.
Comments are closed.