जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंच की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा जया डोकानियां ने सोनारी रोड़ के सर्किट हाउस स्थित अपने घर की छत के ऊपर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया हैं। इस संबंध में जया डोकानियां ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी ने अपने बहुत ही महत्वाकांक्षी निर्णय (सूर्य उदय योजना) के तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया हैं। उसी समय से उन्होंने (जया डोकानियां) भी अपने घर की छत के ऊपर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का सोच लिया था और आज वह सपना साकार हुआ। इस मौके पर मंच की अध्यक्ष रानी अग्रवाल, लता अग्रवाल, बीना खीरवाल, मीना अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, बीना अग्रवाल, प्रभा पाड़िया, विभा दुधानी, मंजू मुसद्दी, सुशीला खीरवाल, सीमा जवानपुरिया, शांति गोयनका आदि उपस्थित थी। यह जानकारी सुशीला खीरवाल द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी गई।
Comments are closed.