जमशेदपुर
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर “सनातन उत्सव समिति” और “श्री राम सेना” के संयुक्त तत्त्वधान में साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक के समक्ष सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान माल्यार्पण के लिए पहुंचें करणी सेना एवं क्षत्रिय संघ के सदस्यों के स्वागत के लिए पुष्प वर्षा सहित शीतल पेय का प्रबंध समिति ने किया. सभी ने महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए पुष्प अर्पित किया और माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जमशेदपुर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी विधुत वरण महतो, भाजपा नेता अभय सिंह, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, वीर सिंह, श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह, नमन संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले, सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, शंभू सिंह, शंभू सिंह, भाजपा नेता संजीव कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, राकेश सिंह, राजेश सिंह, अंकित आनंद, बमभोला सिंह सहित ललित राव, कुलदीप सिंह, अमित सिंह, हर्ष अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार, रॉकी, अभिकान्त ओझा, अमृत सिंह, आशीष मिश्रा, सहित कई अन्य सामाजिक लोग मौजूद थे।
Comments are closed.