Jamshedpur News:ICSE दसवीं और ISC (12वीं) के नतीजों में लौहनगरी के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन,आइए देखें शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों लोयोला और एल एफ एस के टाॅपरों के नाम
जमशेदपुर.ICSE 10वीं और ISC 12वीं के नतीजों में लौहनगरी जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा है.खासकर लड़कियों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा.12वीं में सभी संकायों के स्टेट टाॅपर जमशेदपुर के ही रहे.वहीं शहर के प्रतिष्ठित स्कूल लोयोला और एलएफएस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.लोयोला की दिया विश्वास ने 10वीं में 99.4प्रतिशत अंक लाकर जिले की दूसरी टाॅपर होने का गौरव हासिल किया है.वहीं लोयोला की 12वीं आर्ट्स की छात्रा प्रेयस्ता विमल ने 98प्रतिशत अंक लाकर टाॅप किया है.उधर लोयोला के राघव अग्रवाल 12वीं काॅमर्स में 99प्रतिशत लाकर झारखंड स्टेट टाॅपर बने हैं.वहीं लोयोला स्कूल की तुषिता 12वीं काॅमर्स में 98प्रतिशत लाकर जिले की तीसरी टाॅपर बनी हैं.
एल एफएस की बात करें तो दसवीं की समृद्धि श्रीवास्तव ने 99.2प्रतिशत अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया है.वह आगे चलकर डाॅक्टर बनना चाहती है.वहीं इसी स्कूल की सृष्टि बोस को 12वीं साइंस में 97.25प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.एल एफ एस में दसवीं के 45छात्र छात्राओं के 90प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं.
आइए देखें लोयोला और एल एफ एस के टाॅपरों के नाम और उनका प्रतिशत——
(का उंसिल के नियमों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ चार विषयों को लेकर प्रतिशत निकाला जाता है,सबसे कम अंक वाले विषय को नहीं लिया जाता मगर कंपलसरी विषय को उन चारों में शामिल करना पड़ता है)
Image and details
लोयोला स्कूल के प्राचार्या फादर विनोद फर्नांडीस और लिटिल फ्लावर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर हिस्सा
ने स्कूल के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
Comments are closed.