Jamshedpur News:नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : टाटा 1 एमजी में फार्मेसी विभाग के 9 विद्यार्थियों को मिला जॉब
जमशेदपुर : पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के नौ विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं. रोजगार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विषय में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट पदाधिकारियों ने बताया कि फार्मेसी क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित कंपनी टाटा 1 एमजी की ओर से इस प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. सत्र के दौरान कंपनी की बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया के पश्चात यहां फार्मेसी विभाग के नौ विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित विद्यार्थियों को तत्कालिक रूप से फार्मेसिस्ट प्रशिक्षु के पद पर नियुक्त किया जाएगा. जमशेदपुर शहर ही उनका कार्यक्षेत्र होगा. कंपनी की ओर से आरंभ में इन्हें 2.5 लाख रुपये पैकेज ऑफर किया गया है. प्रशिक्षण के पश्चात प्राप्त दक्षता और तकनीकी कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी.
चयनित विद्यार्थियों में फार्मेसी विभाग की आर्या कुमारी, कृति कुमारी, पल्लवी कुमारी, जयंतो कुमार, सुजीत चंदा, सायना नाज, नंदन आचार्य, मौसमी पाल और विशाल माहाली शामिल हैं. ये सभी विभाग में अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हैं. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट सत्र में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं. इस तरह विश्वविद्यालय अपने सभी विभागों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को लेकर काफी सक्रिय एवं तत्पर है.
विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सत्र के माध्यम से विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो रहे हैं. यही विश्वविद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय है. श्री सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा है कि वे प्राप्त अवसरों का समूचित लाभ उठायें और नियमित रूप से साक्षात्कार सत्रों में सम्मिलित हों. उन्होंने इस अवसरर पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में महती भूमिका निभा रहे विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों के प्रति भी आभार जताया है.
Comments are closed.