Jamshedpur News:जब स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे बच्चों को सीएम दिखें तो क्या हुआ,जानें
जमशेदपुर.
झारखंड के जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों की नजर जब एक होटल पर चाय पी रहे अपने राज्य के सीएम चंपाई सोरेन पर पड़ी तो वे भौंचक्के रह गए और सभी डरते – डरते उनके पास पहुंच गए. हालांकि पहले सीएम के साथ चलने वाले गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन सीएम ने खुद सीएम ने इशारे से गार्ड को आने देने को कहा. उसके बाद बच्चों से उन्होंने हाल-चाल पूछा और उनके साथ सेल्फी ली.
होटल में रूक कर चाय पी रहे थे
दरअसल सीएम रविवार की शाम जमशेदपुर के सुंदरनगर क्षेत्र के करनडीह में अपने प्रत्याशी समीर महंती की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद थे.इस दौरान करनडीह चौक में एक होटल पर रूक कर चाय पीने लगे. उसी वक्त स्कूल से छूट्टी के बाद घर जा रहे बच्चों की नजर चाय पी रहे सीएम पर पड़ी. उसी वक्त यह सब वाक्या देखने को मिला.
राजनीती के शुरूआत दौर में इसी होटल पर बैठता था–सी एम
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस होटल में चाय पीने वे राजनीति के अपने शत्रुआती दौर में आते थे.तब यह झोपड़ीनुमा होटल था और हमारी बैठकी आदित्यपुर के इमली गाछ के नीचे होती थी. इस कारण आज यहां बैठ कर चाय पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल से लौट रहे बच्चों जब मुझे देखा तो इन्हें रहा नहीं गया और वे मेरे पास आ गए और मैंने इनके साथ फोटो खिंचवाया. उन्होंने कहा कि वे इन बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हैं.
Comments are closed.