जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं द्धारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु बिष्टुपुर तुलसी भवन में चल रहे तीन दिवसीय लाइफस्टाइल पहचान मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) के दूसरे दिन शुक्रवार को भी काफी भीड़ रही। इस मेला का समापन शनिवार 04 मई को होगा। मेला शनिवार को भी सुबह 10 से रात 08.30 बजे तक खुला रहेगा। इस प्रदर्शनी मेला में कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार, पेंटिंग आदि के स्टॉल लगाये गये हैं। जिसमें सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिल रहे हैं। मेला में जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों से भी महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आयी हुई हैं। मेला का उदघाटन गुरूवार को समाजसेविका सुमन नागेलिया द्धारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया था। इसे सफल बनाने में संस्थापक अध्यक्ष कविता धूत, अध्यक्ष बीना देबुका, सचिव मोनिका बाकरेवाल, कोषाध्यक्ष पूजा मोदी,, नीमा मोदी, किरण अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सुजीता अग्रवाल, संगीता गुप्ता सीमा अग्रवाल, रिया अग्रवाल, अंजू मोदी, संगीता गुप्ता, सोनिया मोदी, किरण अग्रवाल, शिल्पी मूनका, सोनल केजरीवाल, कृतिका गोयल, पायल सोंथालिया, चंदानी अग्रवाल, नूपुर कांवटिया सहित संस्था की सभी महिलाएं लगी हुई हैं।
Comments are closed.