Jamshedpur News:आजसू पार्टी का लोकसभा स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न,पार्टी ने दिया विद्युत महतो को जीत का मंत्र, जुटे हजारों लोग

26

जमशेदपुर.

रविवार को आजसू जिला समिति की ओर से जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में डिमना में जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन अप्पू तिवारी और प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. वहीं स्वागत भाषण बुद्धेश्वर मुर्मू और धन्यवाद ज्ञापन जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो ने दिया.

 

महागठबंधन के लोगों का चरित्र धीरे- धीरे उजागर हो रहा है -सुदेश कुमार महतो
—————-

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने बताया कि वर्तमान सरकार और महागठबंधन के लोगों का चरित्र धीरे-धीरे प्रकट हो रहा है. सरकार के 5 वर्ष पूरे होने को है और अब तक स्थानीय नीति और नियोजन नीति नहीं बना पाई है.इतना ही नहीं महागठबंधन की सरकार केन्द्र की योजनाओं को धरती पर उतरने नहीं देती. इन्हें लूट की छूट चाहिए और उसके लिए महागठबंधन वाले उलगुलान रैली कर रहे हैं. उलगुलान का मतलब क्रांति है और ये लोग ऐसी क्रांति कर रहे कि आपस में किसी को नेता मानने को ही ये तैयार नहीं हैं. इन लोगों की हालात ऐसी है कि जमशेदपुर के लोकसभा प्रत्याशी विद्युत दा के सामने अभी तक कोई प्रत्याशी नहीं दे पा रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का नारा 400 पार, लेकिन जमशेदपुर का नारा होगा विद्युत दा 4 लाख पार….. इस जीत को सुनिश्चित कराने के लिए आजसू पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है.
देश में कुछ लोग राजनीति करने के लिए आते हैं और कुछ लोग राजनीति सीखने आते हैं, लेकिन आजसू पार्टी मंच नही पंच सजाने का कार्य करती है. उन्हीं के हाथों स्थानीय मुद्दों के साथ संघर्ष करने का कार्य किया जाता है.

आजसू पार्टी एनडीए का हमेशा सहयोगी रहा है – विद्युत वरण महतो
——————————-

भारतीय जनता पार्टी के नेता और जमशेदपुर के लोकसभा सांसद सह प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने बताया कि आजसू पार्टी एनडीए का हमेशा सहयोगी रहा है. इनके सहयोग से देश की संसद में 10 वर्षो तक रहने और जमशेदपुर की सेवा करने का अवसर मिला है. इस बार भी आजसू के सहयोग से अपार जनसमर्थन मिल रहा है और उम्मीद है कि आजसू हमेशा एक भाई के रूप में सहयोगी की भूमिका में रहेगा.

देश राममय हुआ है, इसे मोदीमय बनाना है – सहिस

आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि देश राममय हुआ है और इसे मोदीमय बनाना है. एनडीए के प्रत्याशी और जमशेदपुर लोक सभा के हैट्रिक मैन लोकप्रिय नेता विद्युत वरण महतो को भारी मतों से जिताना है. इस राज्य का विकास झामुमो समर्थित कांग्रेस और राजद से नहीं होगा, क्योंकि ये लोग लूट, खसोट, और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इनकी नियत में खोट है. एनडीए के तरफ से सेनापति नियुक्त हैं, लेकिन इंडी गठबंधन के पास न तो सेना है और न सेनापति है, ऐसे में ये लोग क्या जंग लड़ेंगे और क्या जंग जीतेंगे.

 

कई लोगों ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता

सम्मेलन में कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली.काड़ाकर गौड़ के नेतृत्व में जहां सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ली, वहीं नवीन कुमार, जिला महासचिव कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. उधर हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कोड़ा ने अपने समर्थकों संग आजसू पार्टी की सदस्यता ली.उसके अलावा झामुमो नेता मनजीत सिंह ने सैकड़ों लोगों संग आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. एसिया के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर कुमार सिंह ने भी दलबल के साथ पार्टी की सदस्यता ली. महिला नेत्री ज्योत्सना सरकार ने सैकडो महिलाओं संग आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदेश कुमार महतो, विद्युत वरण महतो, डाक्टर देवशरण भगत, रामचंद्र सहिस, चंद्रगुप्त सिंह, श्वपन सिंह देव, सागेन हांसदा, वनबिहारी महतो, हरिलाल महतो, खलील खालिद, नंदू पटेल, कन्हैया सिंह, रवि शंकर मौर्या, संजय मालाकार, फणिभूषण महतो, राजू कर्मकार, बुद्धेश्वर मुर्मू, गीतांजलि महतो,सरस्वती सहीश, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, सोमू भौमिक, सचिन प्रसाद, ललन झा, संतोष सिंह, विमल मौर्या, चंद्रेश्वर पांडेय, मंगल टुडू, आदित्य महतो, अशोक मंडल, धर्मवीर सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, अरूप मल्लिक, शीरे पाजी, संगीता कुमारी, मंजू राज, प्रवीन प्रसाद, संजय करुआ, शंभू शरण, निरंजन महतो, माणिक महतो, रामकृष्ण महतो, अजीत महतो, आकाश सिन्हा, उमाशंकर सिंह, प्रमोद चौबे, राहुल प्रसाद, समेत हजारों लोग मौजूद रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More