Jamshedpur News:सोनारी का युवक अमित कुमार 10दिनों से लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ,अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिस कर रही है छानबीन
जमशेदपुर.
सोनारी दो मुहानी के निर्मल नगर बिलास बस्ती का रहनेवाला 32वर्षीय युवक अमित कुमार पिछले दस दिनों से लापता है.वह 11अप्रैल की शाम को घर से अपनी स्कूटी(Jh05BB 6353)लेकर बाजार के लिए निकला था, जिसके बाद रात 11बजे तक घर नहीं पहुंचने पर पत्नी ने काॅल किया तो उसने बताया कि वह हाईवे में फागु बाबा के पास है और कुछ देर में आ जाएगा.पर वह वापस घर नहीं पहुंचा.साथ ही, उसका मोबाइल 1)8252222943 और 2)7634904527 दस दिनों से स्विच ऑफ बता रहा है.इस संबंध में लापता युवक की पत्नी कस्तूरी शर्मा ने घटना के अगले ही दिन सोनारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. पत्नी ने पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.पत्नी एक माॅल में काम करके अपना और परिवार का भरण पोषण करती है.
पत्नी कस्तूरी शर्मा ने इस संबंध में बताया कि घटना के समय अंतिम रुप से जिन दोस्तों के साथ देखा गया वह भी स्पष्ट रुप से कुछ नहीं बता रहे, हालांकि पुलिस ने उससे पूछताछ की है.कस्तूरी ने बताया कि उसके पति के बायें पैर में प्लेट लगा है जिससे वे बमुश्किल चल पाते हैं.
वहीं इस संबंध में सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है.उन्होंने कहा कि जब से परिजनों ने सूचना दी है तब से पुलिस लगी हुई है, लेकिन लापता युवक का मोबाइल अब तक स्विच ऑफ आने से जांच में कठिनाई आ रही है.पुलिस ने बताया कि लापता युवक नशे का भी आदी रहा है.जांच में यह बात सामने आई है कि पहले भी युवक कुछ दिनों के लिए लापता हुआ था, हालांकि तब कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी क्योंकि ऐसा कभी कभार वह करता था.सोनारी थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है.
Comments are closed.