Jamshedpur News:प्रेम, त्याग, धैर्या, समर्पण और शौर्य का प्रतीक है रामनवमी – काले

अमरप्रीत सिंह काले दर्जनों अखाड़ों में हुए शामिल , शिविरों का किया उद्घाटन।

37

जमशेदपुर : शहर के विभिन्न अखाड़ों ने गुरुवार को भव्य व श्रद्धामय तरीक़े से रामनवमी झंडा जुलूस निकाला। झंडा विसर्जन जुलूस का भव्य नजारा देखने को पूरा शहर मनों उमड़ पड़ा हो , जुलूस में झांकी, पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन एवं खेल, भक्ति जागरण के साथ नृत्य आदि कई मनोरंजक और आकर्षक धार्मिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न अखाड़ों के करतबबाजों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। इस मौके पर हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सह पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कई सेवा शिविरों का उद्घाटन किया व श्रद्धालुओं के बीच चना सरबत वितरण किया। इस पावन अवसर पर श्री काले ने भ्रमण करते हुए, श्री श्री हनुमान मंदिर समिति न्यू मार्केट टेल्को, श्री श्री वीर बजरंगबली मंदिर भुइंयाडीह, श्री राम बजरंग अखाड़ा नामता समाज, श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखाड़ा समिति रजक समाज, श्री कृष्ण मंदिर समिति पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी, श्री श्री संतोष अखाड़ा बर्मामाइंस हरिजन बस्ती, बाल मंदिर समिति झंडा चौक साकची मार्केट साथ ही अन्य कई अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सर्व धर्म सह सद्भावना समिति, हौसलों की उड़ान शेयरिंग केयरिंग हेल्पिंग, मनोकामना मंदिर समिति, श्री राम सेवा समिति गुरुद्वारा बस्ती, सेवा एक नई पहल, बाल एकता मंच, श्री शिव शक्ति परिवार जमशेदपुर, युवा शौण्डिक कल्याण परिषद जमशेदपुर (सुडी समाज), केशरवानी वैश्य सभा जमशेदपुर, तुरहा समाज जमशेदपुर, अखिल भारतीय जमशेदपुर नाई संघ, उत्तर प्रदेश संघ, मारवाड़ी युवा मंच, शांति समिति साकची थाना, गुप्ता भोजनालय, राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार, झारखंड राज्य नानीया समाज, ब्रह्मर्षि विकास मंच, टिनप्लेट चौक डॉ आर. कुमार (स्किन स्पेशलिस्ट) सहित अनेक संस्थाओं के शिविर में सम्मिलित होकर सेवा प्रदान किया।

इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भारतीय संस्कृति के पर्याय हैं श्रीराम, राम इस देश की आत्मा में रचे बसे हैं रामभाव जो एक ओर सहज रूप से सर्वजन सुलभ है तो दूसरी ओर ऐश्वर्य की पराकाष्ठा है उनका नाम वह दीपक है जो हर क्षण जब चाहे अंदर बाहर प्रकाश से भर देता है।

इस दौरान मुख्य रूप से अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, रंजीत कुमार, दीपक सिंह, विक्रम ठाकुर, सरबजीत सिंह टॉबी, कौशिक प्रसाद, सुमन कुमार, अमित पाठक, सूरज पाल, बिनोद भिरभरिया, शेखर मुखी, ललन पांडे, धीरज चौधरी, कार्तिक जुमानी, सूरज चौबे, रामा राव, अमित पौदार, कंचन बाग, गणपत नाग, अजय, प्रशनजीत, अजीत प्रसाद, विक्की, अभिषेक दुबे, प्रवीण उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More