Jamshedpur: सेल्फ स्टडी कर बनी IAS, यूपीएससी में मिला 17वां रैंक,जानिए जमशेदपुर की बेटी स्वाति को

13,550

जमशेदपुर.

जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह के कालिकानगर के रहने वाले पूर्व थल सैनिक संजय शर्मा की बेटी स्वाति शर्मा ने यूपीएससी में 17 वां रैंक लाकर जमशेदपुर ही नही झारखंड का नाम भी रौशन किया है. इसके साथ ही स्वाति का IAS बनने का सपना पूरा हो गया है. स्वाति इसका ने इसका श्रेय अपने माता – पिता और भाई को दिया है.

पिता पूर्व थल सैनिक है

स्वाति के पिता संजय शर्मा थल सेना से रिटायर्ड होकर टाटा कंपनी के तहत कार्यरत एक निजी सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी में अच्छे पद पर पदस्थापित हैं. जबकि भाई संजीव शर्मा टाटा स्टील में ही इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं स्वाति की मां एक गृहणी है.

सेल्फ स्टडी ने पहुंचाया इस मुकाम पर

BJNN से बातचीत में स्वाति ने बताया कि उसका सपना था कि IAS बने और वह पूरा हो गया. स्वाति ने बताया कि उसने तीसरी बार इस सफलता को प्राप्त किया. स्वाति ने बताया कि आज रिजल्ट आने वाला था, सुबह से ही डर लग रहा था. जब रिजल्ट आया और जैसे ही मेरे रिजल्ट पर नजर पड़ी तो और मेरा नाम 17 वां रैक देखा तो विश्वास नही हुआ. फिर ठीक से देखा, उसके बाद मां को पकड़कर खूब रोई. मम्मी भी साथ में रो पड़ी. उसके बाद लोगों के फोन आने लगे और बधाइयों का और का तांता लग गया. स्वाति ने बताया कि वह यूपीएससी पास तो करेगी ऐसा विश्वास था, लेकिन इतना बेहतर प्रदर्शन करेगी, ऐसी उम्मीद नहीं थी. उसने बताया कि माता और पिता के अलावा भाई संजीव शर्मा ने भी काफी मदद की .

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय

कोलकाता से मैट्रिक और स्नातक जमशेदपुर से

स्वाति ने बताया कि उनके पिता आर्मी मे थे, इस कारण उनका ट्रांसफर हर तीन साल पर होते रहता था. स्वाति ने कोलकाता के आर्मी पब्लिक स्कूल से मैट्रिक, जमशेदपुर के टैगोर स्कूल से इंटर और जमशेदपुर वीमेंस कालेज से ग्रेजुएशन किया. उसने बताया कि 2019 में ग्रेजूएशन करने के बाद वह तैयारी के लिए दिल्ली जरूर गई थी, लेकिन कोरोना के कारण लाॅक डाउन लग गया. उसके बाद वह जमशेदपुर आ गई. जमशेदपुर आकर सेल्फ स्टडी करना शुरू किया और शिक्षकों के साथ -साथ दोस्तों से मदद ली और आज इस मुकाम तक पहुंच पाई.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More