जमशेदपुर । रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह के नेतृत्व में रविवार को साकची स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर मनजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा की बाबा साहेब अंबेडकर की वजह से ही आज दबे कुचले लोगों को समाज में बराबरी का दर्जा मिला। उनके बनाए संविधान में उक्त वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला। जिसकी वजह से कमजोर वर्ग के लोग भी पढ़ लिखकर ऊंचे पदों के अलाव मुख्य धारा से जुड़े।उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बाबा साहेब के सामाजिक समरसता के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए उनके बताएं मार्ग का अनुशरण करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंगरेटा महासभा के पदाधिकारी कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह मिट्ठू, राजू सिंह, दलजीत सिंह, सोनी सिंह, राजविंदर सिंह, रवि सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.