Jamshedpur Positive News—ईमानदारी और जिम्मेदारी की पेश की मिसाल, सड़क पर गिरे युवती के पर्स को उसके अंदर रखे जरुरी कागजातों समेत घर पहुंचाया, युवती ने ली राहत की सांस, अदा किया शुक्रिया
Anni Amrita
जमशेदपुर।
नकारात्मक खबरों को देख देखकर सबको लगता है कि अब दुनिया में कुछ अच्छा हो ही नहीं रहा है.मगर ऐसा नहीं है, बीच बीच में ऐसी सुखद खबरें आती हैं, जिसे पढ़कर और देखकर लोगों का इंसानियत पर भरोसा बढ़ जाता है.जमशेदपुर में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां एतु दत्ता नाम की युवती का पर्स रविवार को बिष्टुपुर में कहीं गिर गया,जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,इंश्योरेंस के पेपर और अन्य कागजात थे.एत्तु दत्ता परेशान थी. लेकिन उनकी परेशानी उस समय खुशी में बदल गई जब उनका पर्स कागजात समेत उनके पास पहुंच गया.पर्स पहुंचाने स्वयं अंकित अग्रवाल पहुंचे, जिनको यह पर्स सड़क पर गिरा मिला था.
दवाया मेडिकल के मालिक अंकित अग्रवाल की गाड़ी के पास कल गिर गया था पर्स
———————
दरअसल कल यानि रविवार को दवाया मेडिकल के मालिक अंकित अग्रवाल उर्फ ‘गोलू’ ने अपनी गाड़ी के पास एक पर्स गिरा हुआ देखा. पर्स में आधार कार्ड, वोटर कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंसोरेंस के पेपर और कुछ अन्य कागजात थे. अंकित ने कागजातों के आधार पर उलीडीह आदिवासी स्कूल के पास स्थित एत्तु दत्ता का घर खोज निकाला और उन्हें पर्स सौंप दिया.पर्स और कागजात सही सलामत देखकर एत्तु दत्ता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.उन्होंने अंकित अग्रवाल का शुक्रिया अदा किया.
Comments are closed.